राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बिलग्राम की हालत खराब


बिलग्राम;हरदोईद्ध। बिलग्राम हरदोई नगर के प्रमुख राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जोकि मेन चौराहे से हरदोई जाने वाले मार्ग पर गंगा धाम के निकट स्थित है तहसील बिलग्राम का एकमात्र राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बहुत ही दयनीय स्थिति में है और अपनी बेबसी पर आंसू बहाने को मजबूर है क्योंकि यहां पर जगह.जगह गंदगी का ढेर लगा हुआ है स्वच्छता के नाम पर यहां आवारा पशु  घूमते रहते हैं जगह.जगह कूड़े के ढेर लगे हैं रात में शराबियों और जुआरियों का अड्डा बना रहता है रात के अंधेरे में सारे बुरे काम इस शिक्षा के मंदिर में होते हैं तमाम अराजक तत्वों का यह अड्डा है एक तो विद्यालय में बाउंड्रीवॉल नहीं है और ना ही चौकीदार इससे लोग आसानी से इसके अंदर आ जा सकते हैं भवन के कमरों में खिड़कियां तो हैं मगर इनके शीशे टूटे पड़े हुए हैं सर्दियों में छात्राएं ऐसे कमरे में बैठने को मजबूर हैं जिसमें से सर्द हवाएं आती रहती हैं। बाउंड्री वाल के संबंध में जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कड़े निर्देश दिए थे कि प्राथमिक विद्यालयों से लेकर उच्च विद्यालयों में बाउंड्रीवॉल होना चाहिए लेकिन अभी तक राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की बाउंड्री वॉल नहीं बन पाई है जो कि चारों ओर से खुला हुआ है और जगह जगह झाड़ियां खड़ी हैं इन झाड़ियों से जहरीले कीड़े मकोड़े से छात्राओं और अध्यापिकाओं के जीवन को भी खतरा है विद्यालय प्रशासन और प्रशासन पूरी तरह इसको नजरअंदाज किए हुए हैं खुले पड़े विद्यालय प्रांगण में आसपास के लोग शौच तक कर जाते हैं जिससे दुर्गंध आती रहती है छात्राओं में इसको लेकर रोष देखा गया है जिलाधिकारी के कड़े निर्देशों के बावजूद अभी तक बाउंड्री वाल का निर्माण नहीं हुआ है न तोविद्यालय प्रशासन ने कोई ध्यान दिया और न ही जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से इस संबंद्ध में कोई कदम उठाया  गया है सूत्रों के मुताबिक इस विद्यालय की बाउंड्री बाल बनवाने के संबंध में नगर के लोग जिलाधिकारी को अवगत करा चुके हैं उस पर जिलाधिकारी ने बाउंड्रीवाल निर्माण के निर्देश भी दिए थे लेकिन अभी तक विद्यालय की बाउंड्रीवॉल का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है जिससे विद्यालय की दशा दिन ब दिन खराब होती जा रही है।