बिस्तर पर बैठ एमी ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, शादी के बिना पहले बच्चे को देंगी जन्म

 


 


 


 


 



ब्रिटिश मॉडल और बॉलीवुड एक्ट्रेस एमी जैक्सन इन दिनों वो अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को खूब एंजॉय कर रही हैं। वो इन दिनों लंदन में हैं। आए दिन एमी तस्वीरों में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ जाती है। प्रेग्नेंसी में भी एमी लगातार काम कर रही हैं और इसके चलते उन्हें काफी ट्रैवल भी करना पड़ता है। एमी अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें फैंस के साथ साझा करती नजर आती हैं। हाल ही में उन्होंने बेबी बंप के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर का कैप्शन भी उन्होंने बेहद खास लिखा। एमी ने लिखा, हमारी सुबह इटली में हुई है और हम ब्रेकफास्ट में पिज्जा खाएंगे। इस तस्वीर में एमी बिस्तर पर बैठी नजर आ रही हैं। इसके अलावा सिल्क पिंक कलर की ड्रेस में भी वो बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई दिख रही हैं। बता दें कि एमी ने 1 जनवरी को बॉयफ्रेंड जॉर्ज पानयियोटौ के साथ सीक्रेट सगाई कर सबको हैरान कर दिया। बीते दिनों उन्होंने अपने प्रेग्नेंसी की खबर फैंस के साथ शेयर की थी। एमी शादी से पहले मां बनने वाली हैं। इसके साथ ही एमी अपनी सेहत का भी पूरा ख्याल रख रही हैं। आए दिन बेबी बंप के साथ वो जिम में वर्कआउट करती नजर आ जाती हैं। एमी जैक्घ्सन अपने बॉयफ्रेंड जॉर्ज पानायिटू संग लंबे समय से रघ्लिेशनशघ्पि में हैं। खबरों की मानें तो ये कपल साल 2020 में डेस्टिनेशन वेडिंग करेगा। इस कपल ने शादी के लिए ग्रीस को चुना है। एमी बीच साइड वेन्यू चाहती थीं। बीच के पास स्थित किसी विला में एमी और जॉर्ज क्रिश्चियन रीति से शादी करेंगे। दोनों लिव इन पार्टनर हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो एमी आखिरी बार 2.0 में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके साथ रजनीकांत और अक्षय कुमार अहम किरदार मे थे। एमी बॉलीवुड से पहले साउथ की फिल्मों में काम करती थीं। उन्होंने साल 2012 में फिल्म श्एक दीवाना थाश् से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद वो श्फ्रीकी अलीश् और श्सिंह इज ब्लिंगश् में भी नजर आईं।