एसडीएम के निर्देशों पर मेडिकल स्टोरों व किराने की दुकानों पर दूरी बनाए रखने के लिए बनवाए गए गोले


पिहानी/हरदोई।एसडीएम शाहाबाद अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि किराना, मेडिकल स्टोर व रोजमर्रा की चीजों के लिए खुली दुकानों पर नगरपालिका की ओर से गोलदायरे बनवाए जा रहे हैं।इन गोलदारों में दुकानदार अपने -अपने ग्राहकों को खड़ा करके पंक्तिवार सामान विक्रय करेंगे।इससे कोरोना महामारी के संक्रमण से बचा जा सकता है।  जनता पूरी तरीके से शासन का सहयोग नहीं कर रही है।कोई भी व्यक्ति दुकानों पर भीड़ न लगाए।वगैर जरुरत घूमता और पंक्तिवार सौदा खरीदता न पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया जाएगा।इस मौके पर चेयरमैन पुत्र हाजी जमाल साजिद,चेयरमैन प्रतिनिधि राजीव गुप्ता,ईओ अहिबलन लाल, लिपिक गोपाल अवस्थी,अमित जोशी व अरुण अग्निहोत्री आदि लोग मौजूद रहे।