बावन,हरदोई।प्रधानमंत्री मोदी ने कोविड 19 कोरोना वायरस की महामारी से बचाने के लिए पूरे देश मे लॉक डाउन की घोषणा कर दी। इसी घोषणा में खाद्य सामग्री ,फल सब्जियों की कमी नही होने देने की बात कही थी साथ ही लोगों से जमा खोरी न करने की अपील की थी। इसके साथ ही प्रदेश सरकार ने भी खाद्य सामग्री, राशन,फल सब्जी की कमी नही होने की बात कही थी लेकिन बावन कस्बे में ऐसी घोषणाएं बेअसर साबित हो रही हैं। जरूरी सामान को लाने ले जाने में कोई रोक नही होने के बावजूद अचानक फल और सब्जियों के दाम डेढ़ गुना तक बढ़ गए। बावन क्षेत्र के स्थानीय सदर बाजार, बस स्टॉप ,जगदीशपुर आदि में फल और सब्जियों के दाम डेढ़ गुना तक बढ़ गए हैं। स्थानीय बाजारों में पालक , कद्दू 40 रुपए प्रति किलो ,आलू 25 से 30 रूपए , टमाटर 60 रूपए,प्याज 30 रुपए ,मिर्च 100 रूपए प्रति किलो में बेंची जा रही हैं में । इसी तरह फलो का भी मूल्य भी बढ़ गया है । फलों ने अंगूर 80, सेव 140, संतरा 60 रुपये प्रति किलो मे बेंचा जा रहा है।
फल और सब्जियों में अचानक आयी तेजी से स्थानीय निवासी काफी परेशान है उनका कहना है कि अभी तो आज पहला दिन था अगर ऐसे ही मूल्य बढ़ते रहे तो फल और सब्जियां आम आदमी की पहुंच से बाहर हो जाएंगे।वहीं स्थानीय बाजार के दुकानदारों ने बताया कि नव रात्रि में हमेशा ही फलों के दाम बढ़ जाते हैं और इस समय आम दिनों की तरह मंडी भी नही लग रही है इस वजह से हमको ही समान महँगा मिला है इसलिए हम भी महंगा बेच रहे हैं।पान मसाला गुटखा की बिक्री पर प्रदेश में प्रतिबंध लगते ही 5 रुपये में बिकने वाली कमला पसंद 7 की हो गयी। बावन जगदीश पुर में थोक के दुकानदारों ने भारी मात्रा में पान मसाला की जमाखोरी कर रखी है। ये थोक दुकानदार ब्लैक में महंगे दामों में बेचने की फिराक में हैं।फिलहाल लॉक डाउन की वजह से एक तो काम बंद हो गया है उस पर अगर फल और सब्जियों के दाम ऐसे ही बढ़े रहे तो आम आदमी की मुश्किलें बढ़ना लाज़मी हैं।