फल और सब्जियों में अचानक आयी तेजी से स्थानीय निवासी काफी परेशान है उनका कहना है कि अभी तो आज पहला दिन था अगर ऐसे ही मूल्य बढ़ते रहे तो फल और सब्जियां आम आदमी की पहुंच से बाहर हो जाएंगे।वहीं स्थानीय बाजार के दुकानदारों ने बताया कि नव रात्रि में हमेशा ही फलों के दाम बढ़ जाते हैं और इस समय आम दिनों की तरह मंडी भी नही लग रही है इस वजह से हमको ही समान महँगा मिला है इसलिए हम भी महंगा बेच रहे हैं।पान मसाला गुटखा की बिक्री पर प्रदेश में प्रतिबंध लगते ही 5 रुपये में बिकने वाली कमला पसंद 7 की हो गयी। बावन जगदीश पुर में थोक के दुकानदारों ने भारी मात्रा में पान मसाला की जमाखोरी कर रखी है। ये थोक दुकानदार ब्लैक में महंगे दामों में बेचने की फिराक में हैं।फिलहाल लॉक डाउन की वजह से एक तो काम बंद हो गया है उस पर अगर फल और सब्जियों के दाम ऐसे ही बढ़े रहे तो आम आदमी की मुश्किलें बढ़ना लाज़मी हैं।
लॉक डाउन होते ही फल सब्जी के दाम डेढ़ गुना