पुलिस ने वाजिदनगर भागवत कथा रोकी,साउंड सिस्टम ,पंडाल उखाड़ जब्त किया

पिहानी,हरदोई-पिहानी कस्बे के ग्राम वाजिद नगर में पुलिस ने भागवत कथा का पंडाल उखाड़ दिया।पुलिस साउंड सिस्टम भी कोतवाली ले आई।कथा सुना रहे कथावाचक व भक्त गण पुलिस का कड़ा रुख देखकर भाग खड़े हुए।मालूम हो कि ग्राम वाजिदनगर में सोशल डिस्टेंस बनाने में प्रशासन का निर्देश न मानने के आरोप में आयोजक को गिरफ्तार कर लिया। सामाजिक दूरी बनाए रखने  की अपील धरी की धरी रह गयी।कोतवाल सूर्य प्रकाश शुक्ला ने भागवत कथा आयोजक अमर पाल को भी हिरासत में ले लिया।उन्होंने कहा कि किसी भी धार्मिक आयोजन में भीड़भाड़ नहीं होने दी जाएगी।ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने कथा को बंद कराया। पुलिस ने आयोजक के खिलाफ कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।शासन-प्रशासन को खुली 6 चुनौती देते हुये वाजिद नगर निवासी अमरपाल राठौर  की ओर से एक भागवत कथा का आयोजन 21 मार्च से किया जा रहा था। कोतवाल ने बताया कि शासन प्रशासन के अपील करने के बावजूद जनता  सहयोग नहीं कर रही है। अमरपाल राठौर ने कोरोना वायरस जैसी भयानक बीमारी जो कि पूरे विश्व में चल रही है,उसके नियंत्रण में सहयोग करने के बजाय बीमारी को फैलाने का काम किया है। पुलिस ने अमर पाल के खिलाफ संक्रामक बीमारी को फैलाने व शासन प्रशासन का सहयोग न करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल ने नमाजियों को भी  घर पर ही नमाज पढ़ने की सलाह दी। पुलिस ने आयोजक के खिलाफ 188 ,268, 259 ,270 धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत किया है।

 


Popular posts