अभिनेत्री निधी अग्रवाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी अपकमिंग फिल्म आईस्मार्ट शंकर के नए गाने की कुछ झलकियां फैंस के साथ साझा की हैं. निधी अग्रवाली की ये तस्वीरें उंडीपो गाने की शूटिंग के दौरान की हैं. तस्वीरों में निधी अग्रवाल बोल्ड अंदाज़ में बीच पर नजऱ आ रही हैं. आपको बता दें कि इस गाने की शूटिंग मालदीव में हुई है. गौरतलब है कि निधी अग्रवाल और राम पोतिनेनी की फिल्म आईस्मार्ट शंकर 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. निधी अग्रवाल अपने इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. यही वजह है कि उन्होंने गाने की शूटिंग की कुछ झलकियां अपने फैंस के साथ शेयर की हैं. इससे पहले भी निधी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के ज़रिए अपनी हॉट और सिजलिंग तस्वीरें शेयर करती रही हैं. बता दें कि निधी अग्रवाल ने हिंदी फिल्मों में फिल्म मुन्ना माइकल के साथ डेब्यू किया था. रिपोर्ट्स की मानें तो निधि को कथक और बेली डांस भी बहुत अच्छे से आता है. निधी के फैंस उनकी फिल्म आईस्मार्ट शंकर का काफी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.