बघौली,हरदोई।थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव पड़रिया मजरा गोपार में अहिरोरी ब्लॉक के पूर्व ब्लाक प्रमुख व भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यकारिणी के सदस्य धर्मवीर सिंह पन्ने ने गरीबों में खाद्यान्न वितरित किया।ज्ञात हो कि इस समय पूरे देश में कोरोना वायरस की बीमारी के तहत लॉक डाउन चल रहा है जिससे देश को आपातकाल जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। वहीं गरीब मजदूर के सामने रोजी-रोटी का बड़ा संकट खड़ा हो गया है। इसी को देखते हुए सरकार ने गरीबों में वितरित कराने के लिए कई करोड़ की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है जिससे गरीबों को रोटी मुहैया हो सके। सरकार की मंशा को ध्यान में रखते हुए अहिरोरी ब्लाक के पूर्व ब्लाक प्रमुख रहे धर्मवीर सिंह पन्ने ने यहां के मौजूदा ग्राम प्रधान संगीता देवी से गरीबों को बांटे जाने वाले खाद्यान्न की लिस्ट मांगी थी,जिससे गरीब परिवारों को खाद्यान्न वितरित हो सके। उन्होंने अपने ब्लॉक के गांव पड़रिया में गरीब मजदूरों को कई क्विंटल खाद्यान्न वितरित किए।खाद्यान्न वितरण में विक्टोरिया गंज के ग्राम प्रधान चंद्रकांत कुशवाहा ने भी अपनी ग्राम सभा न होते हुए भी एक कुंटल आटा व 50 किलो चावल गरीबों में वितरित किया। इस मौके पर यहां की मौजूदा ग्राम प्रधान संगीता देवी के पति अनिल वर्मा भी मौजूद रहे।
भाजपा नेता व पूर्व ब्लाक प्रमुख ने गरीबों में बांटा खाद्यान्न