हाउसफुल 4 में रैप करते नजर आएंगे अक्षय कुमार


अक्षय कुमार भी छुपे रुस्तम ही हैं। वह न सिर्फ जबरदस्त ऐक्टर हैं बल्कि स्टंट भी परफेक्शन के साथ करते हैं और अब खबर आ रही है कि अक्षय रैप करने वाले हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय अपनी आने वाली फिल्म हाउसफुल 4 में रैप करते नजर आ सकते हैं।
बता दें कि अक्षय कुमार ने साल 2013 में एक सिंगर के तौर पर डेब्यू किया था। 2013 में आयी फिल्म स्पेशल 26 में उन्होंने एक गाने को अपनी आवाज दी थी। वहीं फिल्म सिंह इज किंग में अक्षय ने स्नूप डॉग के साथ रैप भी किया था। हालांकि उस वक्त उन्होंने चंद लाइनें ही रैप की थी, लेकिन इस बार वह फुल फ्लेजेड सॉन्ग को रैप करने वाले हैं।
हालांकि अब इस बात पर फैसला किया जाना है कि यह रैप अक्षय अकेले करेंगे या फिर उनके साथ मीका सिंह भी होंगे। लग रहा है कि अब रैप करके अक्षय रणवीर सिंह को सीधी टक्कर देने वाले हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि रणवीर की रैपिंग स्किल्स का कमाल लोग गली बॉय में देख चुके हैं। इससे पहले भी वह कई इवेंट्स में अपने रैप का टैलंट दिखा चुके हैं। वहीं यह पहली बार होगा जब अक्षय रैपर अवतार में नजर आएंगे।
हाउसफुल 4 को फरहाद सामजी डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में अक्षय के अलावा बॉबी देओल, रितेश देशमुख, राणा दग्गुबाती, कृति सेनन, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े नजर आएंगी। यह फिल्म इस साल दिवाली पर रिलीज होगी। इस फिल्म के अलावा अक्षय के पास कई और फिल्में हैं, जिनमें मिशन मंगल, गुड न्यूज, लक्ष्मी बम और सूर्यवंशी शामिल हैं।