बावन,हरदोई।बावन कस्बे में भी लॉकडाउन का असर देखने को मिला। बेवजह घूम रहे लोगों पर पुलिस ने की सख्ती तो लोग घरों से निकलने में दूरी बनाने लगे, हालांकि बावन चौकी पुलिस द्वारा लॉकडाउन की जानकारी क्षेत्रीय व स्थानीय लोगों को कल यानि 25 मार्च से बाकायदा जीप में लाउडस्पीकर से टैपिंग के द्वारा दी जा रही है लेकिन फिर भी कुछ जगह लोग जमघट लगाते नजर आए तो पुलिस ने सख्ती दिखाई, जिस पर लोगों ने घरों से बाहर निकलना मुनासिब नहीं समझा।वैश्विक स्तर की महामारी कोरोना के बचाव हेतु प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम दूसरे संबोधन में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की, जिस पर देशवासियों से आवश्यक वस्तुओं के लेने के सिवाय घरों से न निकलने की अपील की, प्रदेश के मुख्यमंत्री व हरदोई जिला प्रशासन द्वारा कड़ाई से 21 दिन के लॉकडाउन का फैसला किया गया और लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध एपिडेमिक डिजीज एक्ट व अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही गई, जिस पर पुलिस भी कदम -कदम पर सतर्क नजर आई, कही पुलिस ने अपील की तो कही अपील के वाबजूद लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती भी की।बावन कस्बे में लगी बाजार में कुछ व्यापारियों ने लॉकडाउन का फायदा उठाने के लिए सब्जी के मूल्यों में बढ़ोत्तरी की तो सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यापारियों से निर्धारित मूल्य पर सब्जी बेचने के लिए कहा तो व्यापारियों ने दामों में गिरावट की जिससे आम -जनता को कुछ राहत मिली।पुलिस प्रशासन हर कदम पर नियमों का पालन कराने के लिए अपनी कमर कसे हुए है।बावन चौकी प्रभारी अरविंद सिंह,कांस्टेबल गौरव चौधरी के साथ बाजार में डटे रहे और एक दूसरे से दूरी बनाने के बारे में लोगों को प्रेरित करते रहे।
प्रभारी निरीक्षक लोनार राजेश राय भी क्षेत्र में गश्त करते दिखें, बेफिजूल घूमने पर लोगों से अपील व लॉकडाउन के बारे में बताते दिखें। प्रभारी निरीक्षक श्री राय ने कहा कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने और बेफिजूल घूमने वालों पर एपिडेमिक डिजीज एक्ट के तहत कार्रवाई करने को बाध्य होंगे। क्यों कि इस महामारी से बचने के लिए हम सभी को लॉकडाउन का पालन करना होगा तथा लोगों से दूरी बनाना ही इस महामारी का बचाव है।
मस्जिदों से हो अजान,घरों में पढ़ें जुमा की नमाज़,