जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस का टीजर रिलीज

 


 


 



जॉन अब्राहम की अपकमिंग फिल्म बाटला हाउस का टीजर रिलीज हो गया है। साल 2008 में दिल्ली में हुई बाटला हाउस मुठभेड़ पर आधारित इस फिल्म की कहानी की दमदार झलक टीजर में देखने को मिल रही है। 
टीजर की शुरुआत वॉइस रिकॉर्डिंग से होती है, जिसके बाद गोलियां चलती दिखाई देती हैं। मुठभेड़ के बीच जॉन की झलक दिखाई देती है जिसके बाद किसी के स्टॉप चिल्लाने की आवाज सुनाई देती है। 
इसके बाद जॉन अब्राहम की आवाज में सवाल सुनाई देते हैं उस दिन क्या हुआ बाटला हाउस में? क्या हम गलत थे? क्या मैं गलत था? उनके इस वॉइस ओवर के दौरान स्क्रीन पर लिखा दिखता है साल 2008 में कुछ गन शॉट्स ने कई कहानियां बना दीं। 11 साल बाद हम लाए हैं असली कहानी। 
इस टीजर को सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए जॉन ने लिखा, उस दिन चली गोलियों की आवाज 11 साल बाद भी गूंज रही है। इसकी असली कहानी देखिए बाटला हाउस में...।
बता दें कि, फिल्म की शूटिंग फरवरी में खत्म हुई थी। जॉन इस मूवी में डीसीपी संजीव कुमार यादव नाम के किरदार को निभाते दिखेंगे। इसका ट्रेलर 10 जुलाई को रिलीज होगा वहीं मूवी को 15 अगस्त के मौके पर रिलीज किया जाएगा।