अब के समय में आने वाली बॉलिवुड फिल्मों में पुराने गानों को इस्तेमाल किया जा रहा है। वहीं, अब ऐसी जानकारी सामने आई है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया की फिल्म मरजावां भी उसी रास्ते पर है। लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, 2009 में आई सोनम कपूर की फिल्म दिल्ली 6 का हिट का गाना मसकली मरजावां में रिक्रिएट किया जाएगा। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया के अलावा रितेश देशमुख और रकुल प्रीत भी नजर आएंगे।
सूत्र के मुताबिक, निर्माताओं की फिल्म मरजावां में मसकली गाने का इस्तेमाल करने की योजना है। इस गाने के मूल अधिकार सोनम कपूर, अभिषेक बच्चन और टी-सीरीज के पास हैं। फिल्म के निर्माता जब इसी तरह के गाने के बारे में सोच रहे थे, तभी उनको दिल्ली 6 के इस गाने का विचार आया। इस रोमांटिक नंबर की शूटिंग होना बाकी है।
फिल्म में नुसरत भरूचा का आइटम है। इस आइटम सॉन्ग का नाम है पिऊं डटके जिसे रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह ने गाया है। यह गाना राजस्थानी के लोकगीत से इन्सपायर्ड है।
मरजावां को मिलाप जावेरी ने डायरेक्ट किया है, जबकि भूषण कुमार और दिव्या खोसला कुमार इसे प्रड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म इस साल 2 अक्टूबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में सिद्धार्थ का बिहारी अंदाज देखने को मिलेगा।