अब लोग 'यादव साब बुलाते हैं: अमृता सुभाष


'सेक्रेड गेम्स 2Ó में रॉ एजेंट कुसुम देवी यादव उर्फ केडीवाई के किरदार को मिल रहे प्यार और सराहना से अमृता सुभाष काफी उत्साहित हैं. उन्होंने बताया कि जब भी अभिनेता सैफ अली खान उनके साथ शूटिंग करते, तो उन्हें उनके अभिनय के लिए शाबाशी देते.
अमृता ने कहा, ''काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली. अब लोग मुझे 'यादव साबÓ बुलाने लगे हैं. लेखन में जिस तरीके से इस किरदार को ढाला गया, उसी वजह से यह पसंद किया गया. आप अच्छे अभिनेता हो सकते हो, लेकिन अगर आपके पास अच्छी कहानी नहीं है, तो आप कुछ नहीं कर सकते.ÓÓ
40 साल की अभिनेत्री ने कहा कि कहानी उनके लिए सबसे ज्यादा मायने रखती है और वह इसके साथ कोई समझौता नहीं करेंगी.
उन्होंने कहा, ''मैंने जितने काम स्वीकार नहीं किए उससे कहीं ज्यादा को न कहा. अच्छी कहानी मेरी पसंद है. मैं बुरी कहानी से नहीं जुड़ सकती.ÓÓ
अमृता ने कहा कि नवाजुद्दीन और अनुराग के साथ शूटिंग उनके लिए 'घर लौटने जैसाÓ है क्योंकि वह इन दोनों के साथ ''रमन राघव 2.0ÓÓ में भी काम कर चुकी हैं.
००