अमृता सिंह को नहीं है सारा और कार्तिक आर्यन के रिलेशनशिप से कोई दिक्कत

!
इन दिनों इंडस्ट्री में सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के रिलेशनशिप की काफी चर्चा है। दोनों ने हाल ही में इम्तियाज अली की फिल्म लव आज कल 2 की शूटिंग की है।
दोनों को अक्सर डिनर डेट्स सहित अलग-अलग जगहों पर स्पॉट किया जाता है। हाल ही में सोशल मीडिया यूजर्स कार्तिक की सारा के भाई इब्राहिम के साथ एक फैशन शो के दौरान उनकी बॉन्डिंग देखकर भी हैरान थे। यहां सारा ने अपना रैम्प डेब्यू किया था। इस दौरान इब्राहिम और कार्तिक फ्रंट रो में ऐक्ट्रेस के लिए चियर करते नजर आए थे।
अब लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो कार्तिक का सारा की मां अमृता सिंह के साथ भी काफी अच्छा बॉन्ड है। जब दोनों ऐक्टर्स हिमाचल में इम्तियाज की फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, तब सारा अपनी मां से रोज विडियो कॉल पर बात करती थीं। 
बताया जा रहा है कि इस दौरान कई बार कार्तिक भी बातचीत में शामिल होते थे। खबरों के मुताबिक, अमृता को भी कार्तिक से बात करने में कोई दिक्कत नहीं थी और वह उनके साथ काफी अच्छे तरीके से बात करती थीं। 
इससे पहले ऐसी चर्चा थी कि अमृता सिंह अपनी बेटी सारा और उनके केदारनाथ को-स्टार सुशांत सिंह राजपूत के रिलेशन की खबरों से खुश नहीं हैं। अब देखना होगा कि वह कार्तिक के साथ सारा के रिश्ते को मंजूरी देती हैं या नहीं।