दिल चाहता हैका सीक्वल बनाने की अभी प्लानिंग नहीं : फरहान


बॉलीवुड फिल्मकार फरहान अख्तर का कहना है कि अभी उनकी 'दिल चाहता हैÓ का सीक्वल बनाने की प्लानिंग नहीं है।
फरहान अख्तर ने वर्ष 2001 में आमिर खान , सैफ अली खान और अक्षय खन्ना को लेकर सुपरहिट फिल्म 'दिल चाहता हैÓ बनायी थी। तीन दोस्तों पर आधारित यह फिल्म आज भी लोकप्रिय है। फिल्म के प्रदर्शन के 18 साल पूरे हो गये हैं। इस अवसर पर कई प्रशंसकों ने फिल्म के सीक्वल के बनने की फरमाइश की है। फरहान अख्तर ने कहा है कि फिल्म का सीक्वल बनाने के बारे में वह नहीं सोच रहे हैं।
फरहान अख्तर ने कहा, मैं अभी 'दिल चाहता हैÓ के सीक्वल के बारे में नही सोच रहा हूँ। मुझे ऐसा लगता है कि किसी भी फिल्म को बनाने का एक मूड, एक एनर्जी लेवल और समय होता है। ऐसा तब हुआ था जब मैं उस फेज में था।