टीवी से बॉलिवुड का सफर तय करने वाले ऐक्टर आयुष्मान खुराना ने काफी कम समय में फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बना ली है। अलग तरह की फिल्मों में काम करके वह दर्शकों के दिलों पर अपनी छाप छोडऩे में कामयाब हुए हैं। एक के बाद एक हिट फिल्में देकर आयुष्मान इन दिनों सबसे चर्चित बॉलिवुड ऐक्टर्स में से एक हैं। आयुष्मान की तारीफ उनकी ऐक्टिंग के साथ- साथ उनकी ऑफबीट फिल्मों के लिए भी होती है। आयुष्मान खुराना फिलहाल चार फिल्म प्रॉजेक्ट पर काम कर रहे हैं और उनका कहना है कि वह हमेशा से बेचैन ऐक्टर रहे हैं।
आयुष्मान अपनी आने वाली फिल्म में 'ड्रीम गर्लÓ में एक ऐसे व्यक्ति का रोल निभा रहे हैं, जिसके पास लड़कियों की आवाज निकालने की क्षमता है। अपनी दूसरी फिल्म 'बालाÓ में वह जवानी में ही बाल झडऩे की समस्या से जुझ रहे व्यक्ति के रोल में नजर आएंगे। वह गुलाबो- सिताबोÓ में मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ नजर आने वाले हैं। वहीं 'शुभ मंगल ज्यादा सावधानÓ में वह भारत में गे रिलेशनशिप जैसे संवेदनशील मुद्दे का समर्थन करते नजर आएंगे।
'बधाई होÓ के ऐक्टर ने कहा, 'इन चार फिल्मों में मैं बिल्कुल अलग-अलग कैरक्टर में नजर आऊंगा और अब तक ऐसे रूप में मुझे किसी ने नहीं देखा है। मैं वास्तव में इस तरह की अलग-अलग फिल्में करने को लेकर काफी ऐक्साइटेड हूं, क्योंकि वे मुझे अलग-अलग दिशाओं में धकेलते हैं।Ó उन्होंने कहा, 'मैं लगातार दर्शकों को कुछ नया देने के लिए काम करता हूं। अगली चारों फिल्मों की कहानी ऐसी है, जिसे मैंने अपने करियर में पहली बार सुनी है और मैं इस फिल्म को दर्शकों के सामने पेश करने के लिए बेहद उत्साहित हूं, जो अच्छा सिनेमा देखना चाहते हैं।
००
मैं हमेशा से एक रेस्टलेस ऐक्टर था: आयुष्मान खुराना