पंचर पड़ा ऑटो सेक्टर


भारतीय अर्थव्यवस्था की नाक समझा जाने वाला ऑटोमोबाइल सेक्टर अभी तक के सबसे मुश्किल दौर में पहुंच गया है। हर तरह की गाडिय़ों की बिक्री में गिरावट जारी है। लगातार आठवें महीने आंकड़े ऐसे ही आए हैं। पैसेंजर गाडिय़ों में इस साल जुलाई तक 19 साल में सबसे बड़ी गिरावट दिखी है। पिछली जुलाई की तुलना में इस साल जुलाई में कारों की बिक्री 35.95 फीसदी गिरी है, जबकि कमर्शल गाडिय़ों की बिक्री 37.48 फीसदी नीचे आई है। 
सभी तरह के यात्री वाहनों की बिक्री 30.98 पर्सेंट घटी है जिसमें दोपहिया वाहनों की बिक्री में 16.82 फीसदी की कमी शामिल है। गाडिय़ां कम बिकने की मार इस क्षेत्र में काम कर रहे लोगों पर पड़ रही है। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के अनुसार करीब साढ़े तीन लाख अस्थायी और कैजुअल नौकरियां जा चुकी हैं और दस लाख लोगों की नौकरी पर खतरा मंडरा रहा है। अभी आलम यह है कि कंपनियों की तरफ से डीलरों पर दबाव बनाया जा रहा है कि वे नई गाडिय़ां रखना शुरू करें। लेकिन डीलरों के पास तीन से चार महीने तक बिकने भर को गाडिय़ों का स्टॉक पहले से मौजूद है। ऐसे में वे नई गाडिय़ां उठाने का जोखिम नहीं लेना चाहते। 
नतीजा यह है कि वाहन कंपनियों ने उत्पादन में कटौती शुरू कर दी है। डीलरों के असोसिएशन फाडा के मुताबिक नई गाडिय़ों का कुल रजिस्ट्रेशन प्रति महीने 5 प्रतिशत नीचे जा रहा है। कमर्शल गाडिय़ों में यह गिरावट करीब 20 प्रतिशत है। और तो और, हर डीलरशिप में दो-तीन महीने की इनवेंट्री पड़ी है, जिससे डीलर्स का गोदाम और मेंटनेंस खर्च बढ़ता जा रहा है। हालात इतने खराब हो चुके हैं कि पिछले कुछ महीनों में 300 डीलरशिप बंद हो चुकी हैं और इतनी ही बंद होने के कगार पर हैं। काफी समय से दुनिया का चलन ऑटोमोबाइल सेक्टर से किसी इकॉनमी की सेहत आंकने का है। 
भारतीय अर्थव्यवस्था ने कुछ साल पहले तक ठीकठाक गति दिखाई तो इसका काफी श्रेय ऑटो सेक्टर को जाता है। लेकिन इस क्षेत्र की पतली हालत यह बता रही है कि हमारी इकॉनमी में सब कुछ ठीक नहीं है। क्या यह माना जाए कि ऑटोमोबाइल के सबसे बड़े उपभोक्ता मध्य वर्ग की परचेजिंग पावर कम हुई है? या फिर गाडिय़ों में उसकी रुचि घट गई है? आर्थिक नजरिए से हटकर देखें तो गाडिय़ों की बिक्री घटने से कोई आसमान नहीं टूट पड़ेगा। लोग अपनी गाडिय़ों के बजाय बस और मेट्रो से चल रहे हों तो यह अच्छी बात है। 
पर्यावरण रक्षा की दृष्टि से वे कारों से दूरी बनाएं तो यह स्वागतयोग्य है। वैसे भी ऑटोमोबाइल सेक्टर को एक न एक दिन सैचुरेशन पॉइंट पर आना ही है। लेकिन इस क्षेत्र में काम कर रहे लोगों की रोजी-रोटी के लिए जरूर सोचना होगा। अर्थव्यवस्था में ऐसी गुंजाइश पैदा करनी होगी कि उनको जल्दी नए काम मिल सकें। ऑटोमोबाइल सेक्टर में उछाल न आए तो भी ठहराव से निपटने के उपाय करने ही होंगे।
००