संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म में रणदीप हुड्डा के साथ होंगी जोया हुसैन


डायरेक्टरसंजय लीला भंसाली अपनी अगली फिल्म इंशाअल्लाह की शूटिंग की तैयारी कर रहे हैं। इस फिल्म में सलमान खान और आलिया भट्ट लीड रोल में नजर आएंगे। इसके अलावा अब वह अपने प्रॉडक्शन की अगली फिल्म की भी तैयारी कर रहे हैं। इस फिल्म में लीड रोल में रणदीप हुड्डाको लिया जाएगा और उनके अपोजिट हिरोइन जोया हुसैन होंगी। जोया हुसैन ने अपना बॉलिवुड डेब्यू अनुराग कश्यप की फिल्म मुक्काबाज से किया था। 
भंसाली के प्रॉडक्शन में बनने वाली इस फिल्म का डायरेक्शन बलविंदर सिंह जंजुआ करेंगे जो इससे पहले मुबारकां, फिरंगी और तापसी पन्नू-भूमि पेडनेकर की सांड की आंख के राइटर रहे हैं। एक सूत्र ने बताया, जोया इस रोल के लिए बिल्कुल फिट हैं और उन्होंने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है। कुछ वर्कशॉप और रीडिंग सेशंस के बाद अक्टूबर के पहले महीने में वह रणदीप के साथ दिल्ली में शूटिंग शुरू कर देंगी।
यह फिल्म एक मिस्ट्री-थ्रिलर होगी जिसमें कुछ कॉमिक टोन भी देखने को मिलेगी। फिल्म में रणदीप हुड्डा एक पुलिसवाले के रोल में दिखाई देंगे फिल्म में दर्शकों को कई ट्विस्ट्स और टर्न्स देखने को मिलेंगे। रणदीप ने हाल में इम्तियाज अली की अगली फिल्म की शूटिंग पूरी की है जिसमें कार्तिक आर्यन और सारा अली खान लीड रोल में हैं। जोया ने भी अपनी अगली फिल्म हाथी मेरे साथी की शूटिंग पूरी कर ली है जिसमें राणा डग्गूबती लीड रोल में हैं