सत्ते पे सत्ता के रीमेक में बेटा निभाए उनका रोल: शक्ति कपूर


जहां सत्ते पे सत्ता के रीमेक में अमिताभ बच्चन वाले किरदार के लिए ऐक्टर रितिक रोशन से बात चल रही है, वहीं ऐक्टर शक्ति कपूर ने इच्छा जताई है कि 1982 में आई इस फिल्म में उनका निभाया मंगल आनंद वाला किरदार उनका बेटा सिद्धांत कपूर निभाए। शक्ति कपूर का मानना है कि इस रोल के लिए उनके बेटे एकदम परफेक्ट रहेंगे। 
शक्ति कपूर ने कहा,मैं अपने बेटे को फिल्म के रीमेक में मेरा रोल निभाते हुए देखना चाहता हूं। उस किरदार को सिद्धांत से बेहतर कोई प्ले नहीं कर सकता। लेकिन मैं नहीं जानता कि मेरे बेटे को फिल्म में लिया जाएगा या नहीं। यह फराह और रोहित पर निर्भर करता है।
शक्ति कपूर से जब आगे पूछा गया कि क्या उन्होंने फिल्म में सिद्धांत को उनका रोल देने की बात फराह और रोहित से की है, तो उन्होंने कहा, मैं फराह के संपर्क में हूं लेकिन सत्ते पे सत्ता रीमेक को लेकर मेरी उनसे कोई बात नहीं हुई है। वह मेरी एक अच्छी दोस्त हैं और सिद्धांत को भी अच्छी तरह से जानती हैं। अगर उन्हें लगेगा कि इस रोल के लिए सिद्धांत एकदम फिट हैं तो वह उन्हें जरूर बुलाएंगी। एक डायरेक्टर होने के नाते यह पूरी तरह से उनका फर्ज है। वह बेहतरीन राइटर हैं। कॉमिडी, मनोरंजन और इमोशन्स की उन्हें गजब की समझ है। रोहित शेट्टी के रूप में उन्हें बढिय़ा प्रड्यूसर मिला है। मुझे पूरी उम्मीद है कि वह एक बढिय़ा फिल्म बनाएंगे।
बता दें कि सत्ते पे सत्ता रीमेक को फराह खान और रोहित शेट्टी मिलकर बना रहे हैं। पहले इस फिल्म में अमिताभ वाले किरदार के लिए शाहरुख खान के नाम की चर्चा थी। सलमान का नाम भी सामने आया था। एक रिपोर्ट के अनुसार, कुछ साल पहले इस फिल्म के रीमेक में सलमान को कास्ट किया जाना था क्योंकि उनके भाई सोहेल खान इस फिल्म के राइट्स हासिल करने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि आगे कुछ बात नहीं बन पाई। इसके बाद फिल्म के लिए रितिक का नाम सामने आया। हालांकि कुछ वक्त पहले रितिक ने भी इन खबरों का खंडन किया था। ऐसे में अब तो फिल्म की आधिकारिक घोषणा का ही इंतजार करना पड़ेगा। तभी पता चलेगा कि फिल्म में किसे साइन किया गया है और किसे नहीं।