नागिन का हिस्सा बनना चाहती हैं रिद्धिमा पंडित 


टीवी शो बहू हमारी रजनीकांत में रजनी का किरदार निभाकर पॉप्युलैरिटी बटोरने वालीं ऐक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित हाल ही में शुरू हुए टीवी शो हैवान में एक दिलचस्प किरदार में नजर आ रही हैं। रिद्धिमा एकता कपूर के इस नए शो में काम करने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। हालांकि उनकी ख्वाहिश है कि उन्हें नागिन में काम करने का मौका मिसे। 
टेली चक्कर के अनुसार, जब रिद्धिमा से पूछा गया कि क्या वह सुपरनैचरल शोज में काम करने के लिए तैयार हैं और अगर मौका मिला तो क्या वह नागिन में काम करना चाहेंगी? इस पर रिद्धिमा ने कहा, हां क्यों नहीं। भला कोई क्यों नागिन जैसी हिट फ्रेंचाइजी में काम नहीं करना चाहेगा? एक ऐक्टर होने के नाते आप ऐसी हिट प्रॉपर्टी के साथ जरूर जुडऩा चाहेंगे।
बता दें कि टीवी शो हैवान भी एकता कपूर का ही है। आगे यह पूछे जाने पर कि क्या एकता कपूर के शो का हिस्सा। बता दें कि हैवान में रिद्धिमा एक पुलिस अफसर के रोल में नजर आएंगी। यह शो 31 अगस्त से जी टीवी पर शुरू हो चुका है। शो में नागिन 3 फेम अंकित मोहन हैवान का रोल प्ले कर रहे हैं। शो में परम सिंह भी नजर आएंगे। बात करें रिद्धिमा के प्रफेशनल फ्रंट की, तो उन्होंने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद बहू हमारी रजनीकांत शो से टीवी पर डेब्यू किया। इस शो के बाद उन्होंने फिक्शन शोज से ब्रेक ले लिया था और खतरों के खिलाड़ी के अलावा कुछ रिऐलिटी शोज में हिस्सा लिया। अब हैवान के जरिए रिद्धिमा ने फिक्शन स्पेस में वापसी की है।