124 पेटी षराब के साथ दो गिरफ्तार
जौनपुर।(आरएनएस) जिले के खेतासराय थाने की पुलिस द्वारा अवैध देशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार कर उसके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक रविषंकर छवि ने बताया कि थानाध्यक्ष खेतासराय विजय प्रताप सिंह चेकिंग कर रहे थे कि मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई की ग्राम जमीन रुधौली में अवैध देशी शराब की खरीद फरोख्त होने वाली है,। थानाध्यक्ष द्वारा ग्राम जमीन रुधौली मय हमराहियान के पहुंचकर घेराबन्दी कर मौके से सेवालाल बिन्द पुत्र जयराम बिन्द व हरगुन गौतम पुत्र वंशलाल गौतम निवासीगण जमीन रुधौली थाना खेतासराय को, 124 पेटी में भारी मात्रा में कुल पांच हजार नौ सौ बावन शीशियां अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया ।
124 पेटी षराब के साथ दो गिरफ्तार