16वें फर्रुखाबाद युवा महोत्सव का शुभारम्भ 05 जनवरी 2020-संदीप शर्मा


फर्रूखाबाद संवाददाता। (आरएनएस)16वें फर्रुखाबाद युवा  महोत्सव के प्रतियोगिताओं/कार्यक्रमों के आयोजन हेतु फर्रुखाबाद युवा महोत्सव समिति की बैठक डा0 ओम  प्रकाश गुप्ता के सभागार में आयोजित हुई। अध्यक्ष डा0 संदीप शर्मा नें आयोजित किये जाने बाले कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं पर विचार करनें को सभी उपस्थित पदाधिकारियों एवं माननीयों से  कहा। सभी के विचार विमर्श करने के बाद अध्यक्ष नें प्रतियोगिता/कार्यक्रमों को मंजूरी दे दी। प्रतियोगिता कार्यक्रम निम्नानुसार तय किये गये- 16वें फर्रुखाबाद युवा महोत्सव का शुभारम्भ 05 जनवरी 2020 को प्रातः 10 बजे मेंहदी लगाओ प्रतियोगिता से किया जायेगा। अन्य प्रतियोगिताओं/कार्यक्रमों में-07 जनवरी को 1 बजे से- 'भारत में प्रतिभा पलायन समस्या'-विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता/09 जनवरी को 1 बजे से-प्राकृतिक सौन्दर्य विषय पर ड्राइंग-पेण्टिंग/11 जनवरी को 1 बजे से-डा0 कृष्णकान्त अक्षर एवं डा0 श्यामलाल 'निर्मोही' के संयोजन में-कवि सम्मेलन/12 जनवरी प्रातः 7 बजे से चैक फर्रुखाबाद से आवास विकास तक साइकिल रेस ,चर्च कम्पाउण्ड में 100 मीटर रेस (सभी प्रतियोगिता बालक/बालिका के लिये)/16 जनवरी को प्रातः 9 बजे से एकल डान्स, ग्रुप डान्स, माॅडलिंग, मिस्टर फर्रुखाबाद, मिस फर्रुखाबाद, मिसेज फर्रुखाबाद-2020, मिस कानपुर रीजन, मिस उत्तर प्रदेश, थ्ल्ड.ठठ.मिस इण्डिया-2020, मिस प्रिटी इण्डिया, मिस ग्राण्ड इण्डिया-2020 ,मिस माडल एवं मिस्टर माडल-2020, मिस्टर उत्तर प्रदेश, मिस्टर इण्डिया, मिस्टर हैण्डसम इण्डिया, मिसेज उ0प्र0, मिसेज इण्डिया और मिसेज ग्राण्ड इण्डिया, मिस टीन उत्तर प्रदेश एवं इण्डिया का चयन किया जायेगा। 16 जनवरी को ही पुरस्कार वितरण एवं विभिन्न सामाजिक एवं प्रशासनिक हस्तियों को सम्मान एवं अवार्ड प्रदान किये जायेंगे। नारी सशक्तीकरण, फर्रुखाबाद आदर्श नागरिक सम्मान प्रमुख है। मिस एव ंमिस्टर फर्रुखाबाद सहित सभी ब्यूटी विद ब्रेन प्रतियोगिता के चयन का आधार बौद्धिक क्षमता, ड्रेस एवं पर्सनालिटी होगा। फर्रुखाबाद जिला स्तरीय सभी प्रतियोगिताओं में 16 से 25 वर्ष के प्रतियोगी भाग ले सकते हैं। अध्यक्ष डा0 संदीप शर्मा नें बताया कि इस बार की ब्यूटी  विद ब्रेन प्रतियोगिता में उ0प्र0 राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के खिताब दिये जायेगे। उन्होंनें  जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन से पूर्ण सहयोग की अपेक्षा की है। साथ ही कार्यक्रम में समस्त जनपदवासियों की उपस्थिति की अपेक्षा की है। इस मौके पर डा0 संदीप शर्मा (अध्यक्ष), अरुण प्रकाश तिवारी, डा0 प्रभात गुप्ता, संजीव मिश्रा 'बाबी', सुरेन्द्र सिंह सोमवंशी, पुष्पेन्द्र यादव, सच्चिदानन्द मिश्रा, डा0 श्यामलाल निर्मोही, डा0 कृष्णकान्त त्रिपाठी 'अक्षर', बीरेन्द्र त्रिपाठी, आकाश मिश्रा, मयंक मिश्रा, विवेक चतुर्वेदी, कमल किशोर मिश्रा, सुनील सक्सेना, कुलभूशण श्रीवास्तव, शिवम दीक्षित, स्वाती भारद्वाज, ऋषभ राजपूत, हर्षित मिश्रा।