सिंचन एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी का शिक्षक समागम सम्पन्न

सिंचन एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी का शिक्षक समागम सम्पन्न
 कार्यक्रम की अध्यक्षता करते मंचासीन अतिथिगण।र्षिक अधिवेशन एवं शिक्षक समागम कार्यक्रम नेहरु सभागार में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का प्रारम्भ डायट प्राचार्य जेपी मिश्र, हिंदी सभा के अध्यक्ष आशीष मिश्र, जिला कोषागार अधिकारी जाह्नवी मोहन, व्यंगकार अरुण मिश्र, डॉ प्रवीण, विश्ववीर गुप्ता तथा राकेश यादव द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके एवं माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यर्पण के साथ हुआ। सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत यूपीएस जमैयतपुर की मुस्कान, बबिता, रागिनी, चांदनी, राधा, काजल आदि के द्वारा प्रस्तुत किया गया। संस्था उपाध्यक्ष योगेन्द्र पाण्डेय ने पधारे सभी सम्मानित अतिथियों शिक्षकों अभिभावकों तथा बच्चों का स्वागत किया। स्वागत उद्बोधन में डायट प्राचार्य जेपी मिश्र ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए संस्था द्वारा किये जारहे कार्यों को अनुकरणीय तथा सकगत योग्य बताया। कार्यक्रम संयोजक डॉ अनुपम मिश्र ने सिंचन संस्था के उद्देश्यों और और लक्ष्यों पर प्रकाह डाला। हिंदी सभा के अध्य्क्ष आशीष मिश्र ने सिंचन के समाज की रोशनी बताया।इस अवसर पर सिंचन द्वारा आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिता मे विजयी छात्रों मुस्कान रोली श्रद्धा सोनाली प्रियंका ज्योति नेहा कोमल अंशिका प्रभाकर ओमकार कपिल रवि स्मिता ऋतु आदि को सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम विषय के लिए सम्मानित किया गया। इसी के साथ साथ जनपद के उत्कृष्ट कार्य कर रहे शिक्षकों विवेक, सुबोध मान नीलम वर्मा, विभा गुप्ता, सोनिया त्यागी, रिशु, गरिमा, संदीप तिवारी, प्रमिला पाण्डेय, पूनम, अंजू गुप्ता, साजिया परवीन, मोहम्मद, जगदीश दीक्षित, डिम्पल साहनी, अमित त्रिवेदी आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापन कुशमेश मिश्र ने किया। कार्यक्रम का सफल संचालन भूपेंद्र दीक्षित ने किया