बारात न आने पर कोतवाली में शिकायत करती पीड़िता की मां दूल्हा घर से फरार, नहीं आई बरात

बारात न आने पर कोतवाली में शिकायत करती पीड़िता की मांदूल्हा घर से फरार, नहीं आई बरातऽ पीड़िता ने कोतवाली नगर में की शिकायत
अयोध्या। (आरएनएस)बारात समय पर न आने पर लड़की पक्ष ने जब पता किया तो ज्ञात हुआ कि दूल्हा घर से फरार हो गया है इसलिए बारात लाना सम्भव नहीं है। प्रकरण रीडगंज निवासी रिजवाना बानों  की पुत्री सीमा खातून के निकाह का है। सीमा खातून का निकाह अम्बेडकरनगर जनपद के टांडा निवासी मो. अरमान पुत्र जुम्मन से तय हुआ था बारात 24  नवम्बर को दिन में आनी थी। बारात जब 12 बजे तक नहीं आयी तो रिजवाना बानों ने वर पक्ष के घर फोन किया तो उसे बताया गया कि लड़का घर से भाग गया है हम लोग उसे खोज रहे हैं। बारात न आने से घराती लोग परेशान हो गये दूसरी ओर लड़के की बहन मीना से जब बात हुई तो उसने बताया कि लड़का घर से भाग गया है। पीड़िता का आरोप है कि 10 दिन पहले तीन लाख बतौर दहेज नकद की मांग की गयी थी नकद रूपया न होने के कारण दहेज नहीं दिया जा सका। इस सम्बन्ध में अरमान से भी बात हुई थी तो उसने भी दहेज की मांग किया था। पीड़िता रिजवाना बानों ने कोतवाली नगर में तहरीर देकर दहेज लोभी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग किया है।