बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता न किया जायें:- जिलाधिकारी

जिलाधिकारी पुलकित खरे ने आज शाहाबाद ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मियांपुर, थाना पाली, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाली, कस्तूरबा गांधी आवासी बालिका विद्यालय पाली, 33/11 विद्युत उपकेन्द्र पाली तथा थाना बेहटागोकुल का आकस्मिक निरीक्षण किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय मियांपुर के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने मिड डे मील के संबंध में जानकारी ली तथा प्रधानाचार्य को निर्देश दिये कि बच्चों को मीनू के अनुसार मिड डे मील दिया जाये। कर्वजन कास्ट की आयी धनराशि से प्रधानाचार्य द्वारा खरीदे गये खेल उपकरण आदि की जानकारी ली तथा क्रय गये सामान की रसीद आदि देखा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने क्लास में जाकर बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता को भी परखा तथा निर्देश दिये कि बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता न किया जाये। विद्यालय में बच्चों की कम संख्या पर जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य को निर्देश दिये कि बच्चों की शतप्रतिशत उपस्थित सुनिश्चित करायें।