रुदौली-अयोध्या।(आरएनएस) शिक्षा क्षेत्र मवई के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरौली में क्षेत्रीय विधायक रामचन्द्र यादव ने शनिवार को लगभग 200 नौनिहालों को स्वेटर वितरण किया। विधायक के हाथों स्वेटर पाकर नौनिहाल चहक उठे।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक श्री यादव ने कहा कि जब से प्रदेश में योगी सरकार ने सत्ता संभाली है तब परिषदीय विद्यालयों में चाहे कायाकल्प योजना हो ,चाहे पढ़ने वाले बच्चो के पहनने के लिए कपड़े हो सब पर सरकार पूरी तरह से कार्य कर रही है।उन्होंने कहा कि परिषदीय विद्यालयो में बच्चों की बढ़ती संख्या व प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता इस बात का परिचायक है। श्री यादव ने शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि ऐसा वातावरण बनाये जिससे अभिवभावको का भ्रम टूटे कि सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई नही होती। विधायक ने बरौली गांव के दोनों विद्यालयो की तरक्की व बेहतरी के लिए हर सम्भव मदद का आश्वाशन दिया।वही एसडीएम रुदौली विपिन सिंह ने कहा कि विद्यालयो के जर्जर भवनों का गम्भीरता से जीर्णोद्धार कराया गया है। शिक्षकों व अध्ययन रत छात्र छात्राओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है। इससे पूर्व विद्यालय की छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना ,स्वागत गीत व अधिकारियों ने स्मृति चिन्ह भेंट कर विधायक का स्वागत किया।इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सन्तोष कुमार देव पांडेय,खण्ड शिक्षा अधिकारी अरुण वर्मा,भाजपा नेता निर्मल शर्मा, ग्राम प्रधान अकील अहमद,डॉ अनवर सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राये अभिभावक व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
बच्चों को स्वेटर वितरित करते विधायक रामचन्द्र यादव विधायक के हाथों स्वेटर पाकर चहक उठे नौनिहाल