बदमाशों व पुलिस मुठभेड़ में हुए पुलिस कर्मी व 15 हमार का ईनामी बदमाश घायल


सहारनपुर के गंगोह में मुठभेड़ के दौरान घायल बदमाश व पुलिसकर्मी।
सहारनपुर।(आरएनएस) बदमाशों के साथ हुई मुढभेड़ में गंगोह पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक पुलिस कर्मी भी घायल हो गया। घायल बदमाश व पुलिस कर्मी को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है।   गंगोह कोतवाली पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान ने नकुड़ से आने वाली एक बाईक को रोकने का प्रयास किया तो बाईक सवारों ने रुकने के बजाय वाहन को वापस लौटाने का प्रयास किया और पुलिस पार्टी पर फायर झोंक दिया। बदमाशों की गोली से कांस्टेबिल अजय राठी घायल हो गया। जबकि पुलिस की गोली से गंगोह निवासी एक बदमाश मौहल्ला गुज्जरवाडा निवासी कालू पुत्र फसी भी गोली लगने से घायल हो गये। जबकि उसका एक साथी मौके से जान बचाकर भागने में कामयाब रहा। घायल बदमाश व पुलिसकर्मी को सीएचसी से प्राथमिक चिकित्सा देकर जिला अस्पताल रैफर कर दिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक बिना नम्बर प्लेट की मोटर साईकिल, एक अवैध तमंचा 315 बोर, दो जिन्दा कारतुस व तीन खोखे बरामद किये गये।  पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी भगवत सिंह, एसआई विनीत कुमार, सतीश कुमार, कां. तरुण, जितेन्द्र कुमार, अंकुर व अजय राठी शामिल रहे। घटना की कोतवाली में एसआई सतीश कुमार ने आईपीसी की धारा 307 व 25 आम्र्स एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।  पुलिस ने बताया कि घायल गिरफ्तार अपराधी कालू शातिर किस्म का बदमाश बताया जाता है, जिसके पर पन्द्रह हजार का इनाम घोषित है। आरोपी नकुड़ में दर्ज 307, 411 व 414 में वांछित चल रहा था। इसके अलावा कोतवाली गंगोह में आरोपी कालू के खिलाफ सीएस एक्ट, गुंडा एक्ट, चोरी, जान से मारने की धमकी व आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमें कायम हैं।