चालकों परिचालको के प्रशिक्षण हेतु कार्यशाला एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन


लखीमपुर-खीरी। (आरएनएस)शनिवार को परिवहन विभाग के तत्वाधान में उ0 प्र0 राज्य सडक परिवहन निगम, गोला डिपो में सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक के सहयोग से चालकों परिचालको के प्रशिक्षण हेतु कार्यशाला एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन प्रातः 10ः00 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया गया, जिसमें सी0एच0सी0 गोला की टीम यथा-चिकित्सक एस0डी0 गोस्वामी,फार्मासिस्ट अतुल अवस्थी,सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक गोला एस0के0 नागर, एआरटीओ प्रशासन बी0के0सिंह, एआरटीओ प्रवर्तन रमेश कुमार चैबे एवं यात्रीकर अधिकारी श्रीराम कश्यप, परिवहन विभाग के कर्मचारी वरिष्ठ सहायक अंशुमान सिंह तोमर, वरिष्ठ सहायक सुरेन्द्र प्रताप सिंह, क0 सहायक जयराम शर्मा, सिद्ध विनायक मोटर ट्रेनिंग स्कूल, गोला एवं गोला मोटर ट्रेनिंग स्कूल, गोला के प्रबन्धक संचालक तथा प्रशिक्षु तथा डिपो के चालक परिचालक उपस्थित रहे साथ ही बस ट्रक टैम्पो टैक्सी यूनियन के चालक भी उपस्थित रहें, जिसमें चालको को वाहन सीमित गति से चलाने एवं दुर्घटना रहित संचालन करने का प्रशिक्षण एवं सद्व्यवहार पूर्ण आचरण करने हेतु प्रशिक्षित किया गया। उक्त कार्यशाला में 250 चालकों, परिचालकों एवं प्रशिक्षुओं को सडक सुरक्षा सम्बन्धी नियमों से भली भाॅति परिचित कराया गया एवं दुर्घटना से बचाव के तरीके बताये गये एवं स्वास्थ्य शिविर में 70 चालकों परिचालकों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं नेत्र परीक्षण किया गया।उक्त के अतिरिक्त नुक्कड नाटक के माध्यम से सडक सुरक्षा के नियमों एवं दुर्घटनाओं से बचाव की जानकारी दी गयी साथ ही उक्त के अतिरिक्त आम जनता को जागरूक करते हुए सडक सुरक्षा सम्बन्धी पम्पलेट, स्टीकर एवं लीफ-लेट का वितरण किया गया।