डीएम एवं एसएसपी ने  निरीक्षण कर लाकडाउन की स्थिति को देखा

गोरखपुर । जिलाधिकारी के0 विजयेन्द्र पाण्डियन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 सुनील गुप्ता ने आज पिपराइच थाने, भटहट, मेडिकल कालेज, असुरन होते हुए धर्मशाला बाजार तक निरीक्षण कर लाकडाउन की स्थिति को देखा। निरीक्षण के दौरान पिपराइच थाने में थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि लोगों को आवश्यक सामग्रियों को मुहैया कराने वाले वाहनों को न रोका जाये तथा गांव गांव में वालेन्टियर के माध्यम से भी आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने कहा कि थाने में साफ सफाई भी रखी जाये तथा समय समय पर संेटाइज भी कराते रहे।

     इसके उपरान्त जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मशाला पुलिस चैकी पर पहुंच कर सड़क पर रहने वाले लोगों को मुहैया कराये जा रहे खाने के बारे में भी जानकारी ली और निर्देश दिया कि जो भी लोग सड़कों/झोपड़ियों में है उनको रैन बसेरों में रखा जाये और उनके खाने आदि की व्यवस्था भी की जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न चैराहों के आस पास रहने वाले लोगों के खाने पीने की व्यवस्था के लिए उन चैराहों के निकट ही व्यवस्था की जाये। इस अवसर पर सी0ओ0 गोरखनाथ आदि उपस्थित रहे।