चैतन्य देवी की झांकी एवं राजयोग शिविर का आयोजन


कोरबा 25 नवम्बर (आरएनएस)। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के तत्वाधान में श्री शतमुख कोटि हरिहरात्मक महायज्ञ मृत्युन्जय धाम कटघोरा परिसर में चैतन्य देवी की झांकी का आयोजन किया गया है, जिसका सैकड़ो श्रद्धालुओं ने दर्शन लाभ लिया। इसके साथ आयोजित राजयोग चि़त्र प्रदर्शनी से आत्म दर्शन एवं परमात्म दर्शन भी प्राप्त किया।
दूसरी ओर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के तत्वाधान में नि:शुल्क 5 दिवसीय प्रसन्न मन और आनंदमय जीवन शैली शिविर का आयोजन 26 से 30 नवम्बर 2019 तक प्रात: 8:00 बजे ब्रह्माकुमारी पाठशाला मेला ग्राउण्ड बी. आर. सी. मार्ग में किया गया है।