चोरों ने जेवर समेत पार किया तेरह लाख का माल चोरो ने जेवर व सामान निकालने के बाद खेत में फंेका खाली बक्सा

चोरों ने जेवर समेत पार किया तेरह लाख का माल चोरो ने जेवर व सामान निकालने के बाद खेत में फंेका खाली बक्सा
- सेवानिवृत्त सैनिक के घर मे दिया घटना को अंजाम

उन्नाव।(आरएनएस) बीघापुर थाना क्षेत्र के ऊँचगॉंव सानी में शुक्रवार रात सेवानिवृत्त सैनिक के घर मे चोरों ने धावा बोल कर करीब तेरह लाख कीमत के सोने चांदी आभूषणों सहित नकदी पार कर दिया। छत पर चढ़कर जीने के रास्ते अंदर घुसे चोरों ने कमरों में रखे बक्से उठा ले गए और कुछ दूर जाकर खेत में बक्सों का ताला तोड़कर उसमें रखे लाखों रुपये कीमत के आभूषण व नकदी लेकर रफूचक्कर हो गए। और खाली बक्से वहीं छोड़ गए । सुबह होने पर परिजनों को चोरी की जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट व डाग स्क्वायड की टीम बुलाकर जांच पड़ताल की। लेकिन सफलता नही मिली थकहार टीम वापस लौट आई।
            बीघापुर थाना खेत के ऊंचगांव सानी गांव मे रहने वाले सेवानिवृत्त सैनिक राजकरण सिंह पुत्र सरजू सिंह के घर बीती रात पिछवाड़े से सीढ़ी लगाकर छत पर चढ़े चोरों ने जीने से उतर कर कमरों में रखें बक्से व नगदी उठा ले गए।  कुछ दूर जाकर गांव के ही राजेश कुमार के खेतों में बक्सों का ताला तोड़कर उसमें रखे करीब तेरा लाख रुपये कीमत के सोने व चांदी के आभूषण व तेरह हजार रुपए निकालने के बाद खाली बक्से वही खेत पर फेंकने के बाद रफूचक्कर हो गए। घटना के वक्त सैनिक घर के बाहर बरामदे में सो रहा था और अंदर केवल महिलाएं ही थी। जिनको चोरी की भनक तक नही लग सकी। सुबह जब परिजन सोकर उठे तो सामान अस्त-व्यस्त देखा तो उनके होश उड गए। आनन फानन हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्नाव से  फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट व डॉग स्क्वायड की टीम को मौके पर बुलाया। घटनास्थल पर पहुंचकर फिंगर एक्सपर्ट की टीम ने खेतों में पड़े बक्सों की व घर के अंदर कमरों में रखे सामानों में चोरों द्वारा छोड़े गए फिंगर प्रिंट की जांच की। वहीं डाग स्क्वायड टीम का खोजी कुत्ता घटनास्थल से लगभग 2 किलोमीटर दूर सीताराम खेड़ा पुलिया तक पहुंचा और उसके बाद वापस लौट आया। एसओ जावेद अख्तर ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। घटनास्थल पर मिले फिंगरप्रिंट के निशान के आधार पर छानबीन की जा रही है। जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किया जायेगा।