डा.अशोक बंसल के साथ सुजाता सिंह अपनी आगामी कार्य योजना की जानकारी देती हुईं।

डा.अशोक बंसल के साथ सुजाता सिंह अपनी आगामी कार्य योजना की जानकारी देती हुईं।

मेला 23, 24 को
मथुरा। आगामी 23, 24 नवम्बर को संघ के सेवा विभाग का एक दो दिवसीय सेवा संगम मेला का आयोजन हिंदुस्तान कॉलेज, फरह में होने जा रहा है। माधव पुलकित प्रसाद ने बताया कि  संगम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।