दिहाडी मांगने पर लगाया चोरी का आरोप - कोतवाली परिसर मे मौजूद राजमिस्त्री व लेबर


शुक्लागंज,उन्नाव। (आरएनएस)गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के पोनी रोड के रहने वाले एक युवक का भातूफार्म में मकान का निर्माण चल रहा है। जिसमे राजमिस्त्री समेत चार लेबर काम कर रहे हैं। बीती बुधवार देर रात निर्माणाधीन मकान से फरमा चोरी हो गया। जिसके बाद गुरुवार को काम करने गए राजमिस्त्री व लेबर काम पर गए और शाम होने पर उन्होंने हिसाब करने की बात कही तो मकान मालिक भड़क उठा और गाली गलौज करते हुए सभी पर फरमा चोरी का आरोप लगाते हुए उन्हें भगा दिया। जब राजमिस्त्री व लेबर कार्रवाई के लिए कोतवाली पहुँचे और तहरीर दी, तो पुलिस ने उक्त तहरीर पर कार्रवाई न करते हुए मकान मालिक के कहने पर सभी को कोतवाली में बंद कर दिया। रात भर बैठाले रखने के बाद उन्हें सुबह छोड़ दिया गया।
          जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के पोनी रोड के रहने वाले अरुण का भातुफार्म स्थित मकान बन रहा है। जिसमे देवारा निवासी श्यामू, उमाशंकर, श्याम व ठाकुर खेड़ा निवासी अजय व दीपू लेबर का काम कर रहे हैं। इन लोगो का आरोप है कि यह लोग गुरुवार को वहाँ काम करने गए। काम खत्म करने के बाद शाम को जब उन्होंने अरुण से हिसाब करने के लिए कहा, तो अरुण ने फरमा चोरी का आरोप लगा दिया और उन लोगो से अभद्रता करने लगा। जब उन्होंने विरोध किया तो वह गाली गलौज करने लगा और भगा दिया। पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की तो पुलिस ने उल्टा सभी को बंद कर दिया। रात भर बन्द रखने के बाद उन्हें सुबह छोड़ दिया। श्यामू ने बताया कि उसके 1800 रुपये, अजय के 2400 रुपये, दीपू के 800 रुपये, श्याम के 1000 रुपये व उमाशंकर के 1000 रुपये बाकी है। सभी ने बताया कि वह कप्तान से शिकायत कर न्याय की मांग करेंगे।