दो दम्पत्तियों में कराया सुलह-समझौता


सहारनपुर में महिला परामर्श केंद्र में मौजूद दम्पत्ति।
सहारनपुर।(आरएनएस) जनपद पुलिस के परिवार परामर्श केंद्र में अधिकारियों व काउंसलरों ने दो दम्पत्तियों में सुलह-समझौता कराकर उन्हें एक साथ रहने के लिए राजी कर लिया। पुलिस लाईन स्थित महिला परामर्श केंद्र में आज काउंसिलिंग के लिए कुल 25 पक्षों को नोटिस देकर बुलाया गया था जिनमें से 20 पक्ष मौजूद रहे। अधिकारियों व काउंसलरों ने दो पक्षों में सुलह-समझौता कराने में सफलता हासिल कर ली जिनमें संगीता निवासी करौंदी थाना बेहट व संजय निवासी हरडेकी थाना रामपुर मनिहारान तथा      निशा निवासी कस्बा व थाना बड़गांव व मुकेश निवासी मल्हीपुरा थाना रामपुर मनिहारान शामिल हैं। काउंसिलिंग के दौरान महिला परामर्श केंद्र की प्रभारी कल्पना त्यागी, काउंसलर श्रीमती सुरभि सिंह, कुलभूाषण जैन, महिला आरक्षी ज्योति, मीनू, पूजा, चित्रा पायल आदि मौजूद रही।