लखीमपुर-खीरी। शनिवार को जिला आकांक्षा समिति की अध्यक्ष कृतिका प्रसाद रंजन ने गत माह शुरू किये गये 'आकांक्षा क्लाथ पैड' के दो नये विक्रय स्थलों का शुभारम्भ किया। यह नये विक्रय स्थल जिला महिला चिकित्सालय एवं आर्यकन्या महाविद्यालय है। जिला आकांक्षा समिति की अध्यक्ष कृतिका प्रसाद रंजन ने बताया कि यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि 'आकांक्षा क्लाथ पैड' की लोकप्रियता एवं उपयोगिता के कारण यह दो नये विक्रय स्थल बनाएं गये है।इस दौरान जिला महिला चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. नसरीन, यूनिसेफ की जिला समन्वयक प्रतिमा वर्मा, समिति की संयुक्त सचिव डाॅ. नामिता श्रीवास्तव व सदस्य मधुलिका त्रिपाठी, शीला मिश्रा, गारिमा सिंह मौजूद रही।आर्यकन्या डिग्री कालेज में आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्या डाॅ. सुरचना त्रिवेदी ने कहा कि यह आकांक्षा समिति का सार्थक प्रयास है। अध्यक्ष कृतिका प्रसाद रंजन ने बताया कि इसके व्यापक प्रचार-प्रसार की कड़ी में हम सब प्रसास करेगे, यह एक दूरगामी सोच है। अब आकांक्षा क्लाथ पैड विकास भवन कैन्टीन, महिला चिकित्सालय और आर्यकन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पुस्तकालय परिसर में उपलब्ध होगा। उन्होनें बताया कि यह ''पैड'' बहुत ही कम मूल्य का है तथा इसे इस्तेमाल किये जाने की पूरी जानकारी दी। साथ ही दो वर्ष तक इसे सुरक्षित भी रखा जा सकता है, इसकी उचित सफाई करके। संयुक्त सचिव डाॅ. नामिता श्रीवास्तव ने बताया कि यह महिलाओं व बालिकाओं के लिए बहुत ही उपयोगी है साथ ही इसकों निर्मित करने से पूर्व परीक्षण भी किया गया है। उन्होनें बताया कि प्रति पोटली 80 रूपया देकर इसे क्रय कर सकते है।
दो नये आकांक्षा क्लाथ पैड विक्रय स्थलों का हुआ शुभारम्भ