दूधिया हत्याकांड का एक आरोपी पुलिस ने दबोचा

दूधिया हत्याकांड का एक आरोपी पुलिस ने दबोचा
-लाठी डंडों से पीटपीट कर कर दी गई थी दूधिया की हत्या
-परिजनों ने थाना मगोर्रा पर दर्ज करायी थी नामजद रिपोर्ट
मथुरा। लाठी डंडों से पीटपीट कर दूधिया को मौत के घाट उताने की घटना मंे नामजद एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना में प्रयोग किये गये लाठ और डंडे को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। जबकि चन्द्रभान पुत्र किशनलाल निवासी लोरियापट्टी थाना मगोर्रा को 18 नवम्बर को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। प्रभारी निरीक्षक थाना मगोर्रा रोहन लाल ने बताया कि बुधवार को पुलिस ने सुबह साढे दस बजे लोरियापट्टी से हरदेव पुत्र चन्द्रभान निवासी लोरिया पट्टी थाना मगोर्रा को गिरफ्तार कर लिया। 15 नवम्बर को रात्रि करीब दस बजे हत्या कर दी गई थी। हुकुम सिंह पुत्र गोपाल व उनका भतीजा प्रेम सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी ग्राम अहमल थाना मगोर्रा अपनी अपनी मोटर साइकिल से दूध बेचकर भैंस की डेयरी वालों का हिसाब किताब करने जा रहे थे गांव लोरिया पट्टी में भूपेन्द्र के घर के थोडा आगे प्रेम सिंह की मोटर साइकिल लोरियापट्टी गांव के हरदेव, ओमवीर पुत्रगण चन्द्रभान, चन्द्रभान पुत्र किशनलाल, मनीराम पुत्र रामखिलाडी व दो अज्ञात व्यक्तियों ने रोक ली और उसके साथ गाली गलौज करने लगे तथा इन लोगांे ने अपने अपने हाथों में लगे डन्डा लाठी कुल्हाडी सरिया आदि हथियारांे से प्रेम सिहं को पीटना शुरू कर दिया। हुकुम सिंह ने अपने भतीजे को बचाने का प्रयास किया तो उपरोक्त लोग उनपर भी मारने दौडे बडी मुशिकिल से हुकुम सिंह ने अपनी जान बचायी उपरोक्त लोगो ने हुकुम सिंह के भतीजे प्रेम सिंह को मरा समझ कर चले गये। हुकुम सिंह ने अपने भतीजे को अन्य लोगो की सहायता से नयति होस्पीटल पहुँचाया जहाँ इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी थी ।