एनसीसी डे पर बच्चों ने दिखाया अपना हुनर
सलोन,रायबरेली।(आरएनएस) एनसीसी डे पर कैडेटों ने ड्रिल कर दिखाया राष्ट्रप्रेम का जज्बा।नगर के सर्वोदय विद्यापीठ इंटर कॉलेज में शनिवार को एनसीसी डे मनाया गया। जिसमें कैडेट्स द्वारा कई रंगारंग कार्यक्रम किये गए।गर्ल्स विंग्स में रंगोली और मेहंदी प्रतियोगिता करवाई गई। और ड्रिल प्रतियोगिता बॉयज और गर्ल्स विंग्स में हुई।सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता भी आयोजित हुई।
विद्यालय परिसर मैं आयोजित कार्यक्रम में सबसे पहले रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई।जिसमें मोहनी की टीम प्रथम,साधना पांडे, रूबी,नीतू साहू मौजूद रही।जबकि कनीज,फातमा की टीम द्वितीय स्थान रही।मेहंदी प्रतियोगिता में साधना पांडे की टीम प्रथम रही और मोनी त्रिपाठी की टीम द्वितीय स्थान पर रही
एनसीसी डे पर बच्चों ने दिखाया अपना हुनर