कोरबा 25 नवम्बर (आरएनएस)। दर्री पुलिस ने बांकीमोंगरा सेमीपाली की ओर जा रहे एक गांजा विक्रेता को घेराबंदी कर पकड़ा है। उसके पास से एक किलो गांजा बरामद किया गया है। आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। दर्री पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि गांजा खपाने एक युवक स्कूटी में निकला है। इस आधार पर पुलिस ने बांकीमोंगरा सेमीपाली के रास्ते में स्कूटी सवार युवक को घेराबंदी कर पकड़ा। स्कूटी की तलाशी लेने पर डिक्की में एक किलो 200 ग्राम गांजा मिला। जिसे जब्त कर लिया गया। बांकीमोंगरा के गजरा बस्ती में रहने वाला रमेश रत्नाकर अवैध रूप से गांजा आसपास के क्षेत्रों में खपाता था। गांजा विक्रेता के खिलाफ पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
०००
गांजा विक्रेता गिरफ्तार