ग्राम पंचायत पिपरी में बृहद स्तर पर चलाया गया स्वच्छता अभियान, गांव में कराई गई फागिंग का्रसर


पंचायत भवन में आयोजित की गई जागरूकता गोष्ठी, ग्रामीणों ने लिया स्वच्छता का संकल्प
शिवगढ़, रायबरेली।(आरएनएस) शिवगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपरी में ग्राम प्रधान अनुपमा तिवारी की अगुवाई में वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाकर नाली,सड़कों,पंचायत भवन व विद्यालय प्रांगण में साफ सफाई की गई। इस अवसर पर प्रमुख रुप से उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी अजय कुमार सिंह, एडीओ पंचायत जितेंद्र कुमार सिंह, खण्ड प्रेरक अंकित अवस्थी, ग्राम रोजगार सेवक व वरिष्ठ भाजपा नेता नंदकिशोर तिवारी की मौजूदगी में गठित टीम के साथ-साथ समाजसेवियों एवं ग्रामीणों ने सहभागिता करते हुए स्वच्छता अभियान चलाकर राष्ट्र के प्रति संदेश दिया। जिसके बाद टीम द्वारा ग्राम पंचायत में फागिंग की गई। तत्पश्चात ग्राम प्रधान अनूपमा तिवारी की अध्यक्षता में भवनपुर में स्थित पंचायत भवन में स्वच्छता जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए खण्ड विकास अधिकारी अजय कुमार सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान ने राष्ट्र में एक नया इतिहास रच दिया है। सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का ही परिणाम है कि हर किसी के दिलो-दिमाग में स्वच्छता रूपी राष्ट्र सेवा बैठ गई है, किसी भी प्रकार का कूड़ा, कचरा, दोना, ग्लास, अथवा कागज का टुकड़ा फेंकने से पहले लोग चारों ओर नजरें दौड़ाकर डस्टबिन को ढूंढते हैं। इस महत्वाकांक्षी स्वच्छता अभियान ने शहर ही नहीं ग्रामीण अंचल की भी तस्वीर बदल कर रखी है। स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए शासन द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। हम सभी का भी नैतिक दायित्व बनता है कि स्वच्छता के इस अभियान में श्रमदान की आहुति देकर राष्ट्र भाव से स्वच्छता अभियान को सफल बनाएं। वहीं गोष्ठी को संबोधित करते हुए ग्राम प्रधान अनुपमा तिवारी ने कहा कि स्वस्थ्य वातावरण के बिना स्वस्थ शरीर एवं स्वस्थ मस्तिष्क की परिकल्पना नहीं की जा सकती। जहां गंदगी विभिन्न प्रकार की संक्रामक बीमारियों को दावत देती है वहीं जागरूकता एवं स्वच्छता हमें आधे से अधिक बीमारियों से दूर रखती है। स्वच्छता अभियान आज जन-जन का अभियान बन गया है। वरिष्ठ भाजपा नेता नंदकिशोर तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार ने स्वच्छता अभियान चलाकर हर किसी की सोच को बदल कर रख दिया है। ग्राम पंचायतें प्रदूषण रहित एवं खुले में शौच मुक्त हो रही हैं। ग्राम प्रधान एवं ग्रामीणों की जागरूकता को देखकर खण्ड विकास अधिकारी अजय कुमार सिंह ने पिपरी ग्राम पंचायत की सराहना की। गोष्ठी में उपस्थित रामदास,देवता ,मंगल ,कांति ,शिव कुमार सहित ग्रामीणों ने स्वच्छता अभियान से प्रेरणा लेकर स्वच्छता का संकल्प लिया।