गुलाब का फूल देकर हेलमेट व सीट बेल्ड लगाने के लिए पे्ररित किया गया:- दीपक शाह
. सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी दीपक कुमार शाह ने बताया कि तृतीय विशेष सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहतडीपीएसडी पब्लिक स्कूल एवं स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल में सड़क सुरक्षा रैली का आयोजन किया गया जिसमें जो छात्र हेलमेट पहनकर वाहन से विद्यालय आते है उन्होने हेलमेट पहनकर पैदल मार्च कर लोगों को हेलमेट लगाने के लिए पे्ररित किया तथा बिना हेलमेट एवं सीट बेल्ट के आने-जाने वाले लोगों को गुलाब का फूल देकर हेलमेट व सीट बेल्ड लगाने के लिए पे्ररित किया और सभी को सड़क सुरक्षा संबंधी शपथ दिलायी गयी।
उन्होने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान आम लोगों को यातायात सुरक्षा संबंधी पम्पलेट, बेकलेट बांटे गये तथा लगभग 90 वाहन चालकों एवं स्वामियों को एप मोबाइल पर डाउनलोड कराया गया और उन्हें ड्राइविंग लाईसेंस, वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, फिटनेस, प्रदूषण प्रमाण पत्र आदि के लाभ से अवगत कराया गया और ट्रैक्टर ट्रालियों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने के साथ ही नशे में वाहन चलाने वाले लोगों की चेकिंग भी की गयी। कार्यक्रम में एआरटीओ प्रशासन दीप कुमार शाह, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक आरवी यादव, यातायात निरीक्षक कमलेश कुमार, संभागीय निरीक्षक विकाश कुमार, वरिष्ठ सहायक जावेद, शैलेन्द्र कुमार, कार्तिकेय गौतम, विनीत कुमार सिंह, स्कूलों के प्रधानाचार्य तथा प्रवर्तन कर्मचारियों आदि ने प्रतिभाग किया।
गुलाब का फूल देकर हेलमेट व सीट बेल्ड लगाने के लिए पे्ररित किया गया:- दीपक शाह