हिन्दू महासभा की हुई बैठक


अयोध्या।(आरएनएस) अखिल भारत हिन्दू महासभा के पदाधिकारियों की बैठक ककरही बाजार स्थित जिला कार्यालय में संपन्न हुई । बैठक में हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय नेताओ का 26 नवंबर को अयोध्या आ रहे प्रतिनिधि मंडल के स्वागत अभिनंदन और दो दिवसीय कार्यक्रम की रूप रेखा पर चर्चा की गई एवम् रणनीति बनाई गई।
 बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष राकेश दत्त मिश्र ने जिला पदाधिकारियों को बताया कि अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय प्रतिनिधि मंडल 26 नवंबर को अयोध्या पहुंचेगा ।
 जिला अध्यक्ष ने बताया कि हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी त्रिदंडी जी महाराज द्वारा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में गठित प्रतिनिधि मंडल में हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय मंत्री दक्षिण संभाग आत्माराम तिवारी , राजस्थान के प्रभारी आचार्य विजय प्रकाश मानव , हरियाणा के महामंत्री प्रदीप भारद्वाज , राष्ट्रीय प्रचारक बाबा धर्मदास और हिन्दू स्वराज्य सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भीष्म प्रताप वर्मा के नाम शामिल किए गए है । राकेश दत्त मिश्र ने बताया कि हिन्दू महासभा का प्रतिनिधि मंडल २६ नवंबर को अयोध्या के प्रमुख धर्माचार्यों और अखाड़ों के संतों से भेंटवार्ता कर भारत सरकार द्वारा गठित होने वाले मंदिर निर्माण ट्रस्ट और जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण की रूपरेखा पर विचार विमर्श करेंगे । 27 नवंबर को हिन्दू महासभा नेताओ का दल भगवान राम लला के दर्शन करेगा और शाम को संवाददाता सम्मेलन में मंदिर निर्माण पर हिन्दू महासभा की भावी रणनीति तैयार करेंगे । संवाददाता सम्मेलन से पहले प्रतिनिधि मंडल के कार्यकर्ता जिला कार्यकर्ता सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे ।
अयोध्या जनपद के जिला महामंत्री रवि भूषण शास्त्री ने राष्ट्रीय नेताओं के प्रतिनिधि मंडल के नेताओ के अयोध्या आगमन की तैयारियों का जिला कार्यकर्ताओ को दिशा निर्देश जारी किया है । उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय नेताओ का स्वागत करने के लिए हिन्दू महासभा अयोध्या जनपद पूरी तरह से तैयार है ।