जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन संपन्न


कोरबा 25 नवम्बर (आरएनएस)। पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक के ग्राम लैंगा में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में पेंशन देरी से मिलने और नाम दर्ज नहीं होने की शिकायत संबंधित आवेदनों की भरमार रही। विभिन्न मामलों से संबंधित 85 आवेदन मिले, जिनमें 61 का स्थानीय स्तर पर ही निराकृत किया गया। शेष आवेदनों को शीघ्रता से निकराकरण करने विधायक और जिला पंचायत सीईओ ने निर्देश दिया है।
जन चौपाल में समस्याएं लेकर सुबह से ही लोगों का जमावड़ा शुरू हो गया था। जिला मुख्यालय से शिविर दूर होने से अधिकारी देर सबेर पहुंचे। सबसे अधिक समस्याएं पेंशन संबंधी रहीं। इसी तरह बिजली की समस्या से लोगों ने अधिकारियों को अवगत कराया गया। जन चौपाल में मुख्य अतिथि के रूप में पाली-तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा उपस्थित थे। जिला पंचायत सीईओ एस जयवर्धन सहित ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।