जनपद में आयी 102 एम्बूलेंस को रवाना करते सीएमओ डा. सी.वी. द्विवेदी अयोध्या को 102 की 14 नई एम्बूलेंसों की मिली सौगात


 सीएमओ ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
अयोध्या। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार दर्शन नगर में 14 नई एम्बुलेंस 102 को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सी वी दिवेदी ने वर्तमान में स्वास्थ्य सेवाओ को और सुद्रण  करने हेतु इन नई  14 एम्बुलेंसो 102 को हरी झंडी दिखाई।
गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओ को 102 की सेवा मिल सके। इस लिए नई एम्बुलेंस को शामिल किया गया है जो सुदूर क्षेत्रो की गर्भवती माताओं एवं शिशुओ को स्वास्थ्य सुविधा स्थल तक समय से पहुचने में सहायक सिद्ध होगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया। जिन ब्लाको में एम्बुलेंस 102 की स्तिथि  सही नही है उन ब्लाको को आवटित की जायेंगी। 102 एक फ्री एंबुलेंस सेवा है इसके तहत सभी एम्बुलेंस जी पी एस सिस्टम और अन्य आवश्यक चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित है यह आपात कालीन परिवहन सेवा गर्भवती महिलाओं ,नवजात शिशुओ और उनकी माताओं के साथ साथ जननी सुरक्षा योजना और जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के तहत 24 घंटे मुफ्त सेवा प्रदान करती है एम्बुलेंस सेवा रोगी को प्राथमिक चिकित्सा प्रादान करती है और नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या असोतालो में पहुचती है।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सी वी दिवेदी , अपर मुख्य चिकित्सा वीबीडी अधिकारी डॉ अंसार अली ,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अर्बन डॉ ए.के सिंह ,डिप्टी डीएचईआईओ वी पी सिंह , डिप्टी डीएचईआईओ डी पी सिंह एवं102 और 108  के एम् आई प्रोजेक्ट मैनेजर एवं  समस्त स्टाफ मौजूद रहा है।