जेएमसी प्रोजैक्ट्स को 615 करोड़ रुपये के आर्डर मिले


नयी दिल्ली,25 नवंबर (आरएनएस)। इंजीनियरिंग और निर्माण क्षेत्र की कंपनी जेएमसी प्रोजैक्ट्स (इंडिया) ने सोमवार को कहा कि उसे 615 करोड़ रुपये के नये आर्डर प्राप्त हुये हैं। कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन की अनुषंगी कंपनी जेएमसी प्रोजैक्ट्स सिविल इंजीनियरिंग और इंजीनियरिंग, खरीद तथा निर्माण क्षेत्र में काम करती है। कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा है, ''जेएमसी प्रोजैक्ट्स इंडिया को पूर्वी और दक्षिण भारत में संस्थागत और वाणिज्यिक भवन परियोजनाओं के लिये कुल 615 करोड़ रुपये के आर्डर प्राप्त हुये हैं।ÓÓ कंपनी के सीईओ और उप-प्रबंध निदेशक एस.के. त्रिपाठी ने कहा, ''पहले प्राप्त आर्डर समेत इन नये आर्डर के मिलने से कंपनी को उसकी आर्डर बुक को और मजबूत करने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही भवन निर्माण और फैक्टरी कारोबार में हमारा ग्राहक आधार मजबूत होगा।ÓÓ
००