जीता गोल्ड मेडल


मुजफ्फरनगर। दिल्ली में चल रही ६३वीं राष्ट्रीय शूटिग प्रतियोगिता में जिले के ६४ वर्षीय शूटर जीआर खान उर्फ नवाब मियां ने शानदार प्रदशर्न करते हुए सिंगल ट्रैप स्पर्धा में वेटरन कैटेगरी में २५ वर्ष पुराना रिकार्ड तोड़कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया।(आरएनएस) स्पर्धा में मौजूदा रिकार्ड धारी बॉबी नॉबिस सहित कुल २३ प्रतियोगी शिरकत कर रहे थे।
 पूर्व सांसद अमीर आलम खान के बडे भाई जीआर खान उर्फ नवाब मियां को बचपन से ही शूटिंग का शौक था। पढ़ाई के दौरान से ही उन्होंने शूटिंग प्रतियोगिताओं में पदक जीते। इस समय वह वेटरन कैटेगरी में शिरकत करते हैं। पेशे से किसान जीआर खान को शूटिंग के गुर जय प्रकाश धीमान ने सीखाए। वेटरन कैटेगरी में सिंगल ट्रैप में अब तक का १२५ में से १०१ अंक का रिकार्ड बॉबी नॉबिस के नाम था। शनिवार को दिल्ली की महाराजा कर्णी सिंह शूटिग रेंज पर आयोजत नेशनल शूटिंग की इस स्पर्धा में जीआर खान ने १२५ में १०६ अंक अर्जित किए और रिकार्ड अपने नाम किया। आज शहर के कंपनी बाग में नागरिकों द्वारा उनका स्वागत तथा अभिनंदन किया गया।
 जीआर खान बचपन से लेकर आज तक विभिन्न राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय पर ४०० से अधिक पदक जीत चुके हैं। इनमें १९८३ में चंडीगढ़ में हुई नार्दन इंडिया ट्रैप शूटिग चैंपियनशिप, १९८३ में ही पंजाब स्टेट चैंपियनशिप, १९८५ में दिल्ली स्टेट तथा १९९४ में मेरठ में हुई नार्दन इंडिया शूटिग चैंपियनशिप आदि में गोल्ड मेडल हासिल कर चुके हैं। शामली के ओलंपियन अनवर सुल्तान, जानसठ के मुराद अली खां को शूटिंग की शुरुआती बारीकियां भी जीआर खान सिखा चुके हैं।