जिला चिकित्सालय में भर्ती जख्मी किशोरी बांका के प्रहार से जख्मी किशोरी की हालत गम्भीर

. जिला चिकित्सालय में भर्ती जख्मी किशोरी
बांका के प्रहार से जख्मी किशोरी की हालत गम्भीर
ऽ रौनाही पुलिस हमलावरों पर नहीं कर रही कार्यवाही
अयोध्या।(आरएनएस) छेड़छाड़ का विरोध करने पर दो युवकों ने किशोरी सोनिया पर बांका से प्रहार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया था। पीड़िता जिला चिकित्सालय में उपचार करा रही है और जीवन मृत्यु का संघर्ष कर रही है। रौनाही थाना पुलिस बालिका के बयान न होने का बहाना बना मामले को रफादफा करने में जुटी है।
पड़िता के पिता अरविन्द कुमार ने रौनाही पुलिस लापरवाही का आरोप लगाते हुये कहा है कि बीते 7 नवम्बर को थाना क्षेत्र के ग्राम बिसौली में उसकी पुत्री 15 वर्षीय सोनिया को गांव के ही शिव कैलाश के पुत्र लक्ष्मण व कमलेश द्वारा छेड़ छाड़ किया था जिसका विरोध करने पर विपक्षी दोनों भाइयों ने मिलकर युवती पर बाके से हमला कर उसे अधमरा छोड़ फरार हो गये थे। जिस सम्बन्ध में वादी पिता ने थाना पुलिस को दोनों अभियुक्तों के खिलाप नामजद तहरीर दी थी। वहीं पुलिस ने लक्ष्मण पुत्र शिव कैलाश के विरुद्ध धारा 354, 354क, 324, 506, 7 व 8 में मुकदमा दर्ज कर दिया। जबकि दूसरे आरोपी भाई कमलेश को पुलिस ने क्लीन चिट दे दी हैं। पिता का आरोप है कि थाना क्षेत्र के चैकी सत्तीचैरा प्रभारी द्वारा मुकदमा लिखने में लापरवाही की गई हैं। वादी ने यह भी बताया कि इतने दिन बीत जाने के बाद पुलिस ने अभी तक अभियुक्त की गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पूछने पर दरोगा कहते है कि जब तक तुम्हारी पुत्री का बयान नहीं होगा इसमें मैं कुछ नहीं कर सकता। उधर घटना के दो सप्ताह बिट जाने को है पीड़िता बोलने में असमर्थ हैं। पीड़ित परिवार ने कहा कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिलता तो वह इसी हाल में अपनी बीमार पुत्री को लेकर डीएम से न्याय की गुहार लगेगा।