जिला कांग्रेस की बैठक को सम्बोधित करते पूर्वांचल प्रभारी विश्व विजय सिंह। तीन सप्ताह  बाद शुरू हुई धान की खरीद

जिला कांग्रेस की बैठक को सम्बोधित करते पूर्वांचल प्रभारी विश्व विजय सिंह।तीन सप्ताह  बाद शुरू हुई धान की खरीद
जौनपुर।  (आरएनएस) धान खरीद सत्र के शुरू होने के तीन सप्ताह  बाद क्षेत्रीय सहकारी समिति अरसिया सुइथाकला पर धान खरीद शुरू हुई। शनिवार की देरशाम आवास व शहरी नियोजन राज्यमंत्री गिरीश यादव ने क्रय केंद्र का शुभारंभ किया। जहां मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों की सुविधाओं पर गंभीरता से ध्यान दिया जाए। कहा कि केंद्र व राज्य सरकार अन्नदाताओं के हित में हरसंभव कदम उठा रही है लेकिन इसका लाभ उन्हें तभी मिलेगा जब जिम्मेदार अधिकारी भी भरपूर सहयोग करेंगे।उन्होंने कहा कि पिछली बार की अपेक्षा इस बार फिर धान का समर्थन मूल्य बढ़ाया गया है। कामन धान जहां 1815 रुपये प्रति क्विटल खरीदा जा रहा है वहीं फाइन धान का मूल्य 1835 रुपये निर्धारित है। दोनों ही धान में छनाई का 20 रुपये प्रति क्विटल अलग से किसानों को भुगतान किया जा रहा है। इस दौरान अरसिया निवासी किसान लालजी पांडेय व वंशराज यादव का धान खरीद कर केंद्र का शुभारंभ कराया। इस दौरान समिति के अध्यक्ष बेचन सिंह, सचिव सभाजीत वर्मा, भीम सिंह, संतोष सिंह, वंश बहादुर पाल, सूर्य प्रकाश सिंह, कुचई बिद, भगत सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे। सभाजीत वर्मा, केंद्र प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र तराई इलाका है। यहां धान की कटाई देर से शुरू होती है। कुछ किसान बीच में केंद्र पर धान लेकर आए थे। जिनका धान भींगा था। वहीं कर्मियों की हड़ताल भी खरीद में बाधक रही। इसलिए खरीद देर से शुरू है।