जिलाधिकारी ने देर रात्रि किया रैन बसेरा का निरीक्षण


सहारनपुर में रैन बेसेरे का निरीक्षण करते जिलाधिकारी।
सहारनपुर।(आरएनएस) जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने जनमंच स्थित रैन बसेरा में देर रात्रि भ्रमण कर वहां रह रहे गरीब लोगों से मुलाकात की। उन्होंने इस मौके पर भगवानपुर के सत्तार, अमरोहा के खेमसिंह व मुजफ्फरनगर के बृजेश कुमार से रात्रि में मिलकर सर्दी से बचाव हेतु दी जा रही सुविधाओं की जानकारी हासिल की।  जिलाधिकारी ने सहायक नगर आयुक्त संजय कुमार को रैन बसैरा में रह रहे लोगों को मच्छर से बचाव हेतु मार्टिन लगाने एवं सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सहायक नगर आयुक्त को यह भी निर्देशित किया कि रैन बसैरांे में रह रहे कोई भी व्यक्ति शराब व धूम्रपान न करने पाए। उन्होंने गरीबों को कम्बल वितरण एवं ठण्ड से बचाव हेतु अलाव जलाने के भी निर्देश दिए।  जिलाधिकारी श्री पांडेय ने कहा कि ठण्ड से प्रभावित व्यक्तियो को तत्काल राहत सामग्री उपलब्ध करायी जाए। उन्होंने गरीबों से मिलकर उनका हालचाल पूछा व कहा कि रैन बसेरा के बगल में प्रभुजी की रसोई है, भूख लगने पर वहां भी खाना खा सकते हैं। इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा, सहायक नगर आयुक्त संजय कुमार, रिकार्ड कीपर मुकेश आदि मौजूद रहे।