कार्यशाला में दी यातायात नियमो ंकी जाकारी

कार्यशाला में दी यातायात नियमो ंकी जाकारी
मुजफ्फरनगर।(आरएनएस) तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत मुजफ्फरनगर बस स्टेशन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रुप से श्री बीबी चैरसिया पुलिस अधीक्षक यातायात श्री विनीत कुमार मिश्रा सहायक संभागीय अधिकारी प्रवर्तन श्री राजीव कुमार बंसल सहायक संभागीय अधिकारी प्रशासन डॉ राजीव कुमार संरक्षक इंडियन रेडक्रास सोसायटी एवं डिपो के वरिष्ठ फॉर मैन श्री उमेश कुमार वरिष्ठ केंद्र प्रभारी श्री अमरीश त्यागी बीएआई राजकुमार तोमर एवं डिपो के अन्य उपाधिकारी , कर्मचारी ,एवं चालक परिचालक उपस्थित रहे। यातायात के नियमों का पालन करने पर चर्चा की गई। मुख्य अथिति श्री बीबी चैरसिया पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चालक निर्धारित गति सीमा में बसों का संचालन करें और यातायात के नियम का पालन करें। उन्होंने कहा कि अनियंत्रित वाहन चलाने से जान व माल की हानि का खतरा सामान्य से कई गुना बढ़ता है। एआरटीओ प्रवर्तन श्री विनित मिश्रा ने कहा कि परिवहन की चालक मुख्य रीढ़ होते हैं। इनके कन्धो पर यात्रियों का ही नहीं, बसों के कुशल संचालन की भी जिम्मेदारी होती है। यातायात के नियम सुरक्षा के लिए बनाएं गए हैं। इनका पालन करने से ही सुरक्षित सफर रहता है। कार्यशाला में एआरएम श्री बीपी अग्रवाल ने चालक-परिचालकों को क्या करें और क्या ना करें को लेकर जागरूक किया। कार्यशाला में चालक श्री विपिन कुमार, श्री अमजद अली खान, श्री दिनेश कुमार, श्री राजीव शर्मा आदि को यूनिफॉर्म और अपने कार्यों के प्रति जागरूक रहने पर शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।