कमरे के अंदर घुसकर चोर नगदी व मोटरसाइकिल ले उड़ा, मामला दर्ज


रायपुर, 25 नवंबर (आरएनएस)। कमरे के अंदर प्रवेश कर चोर मोटरसाइकिल व नगदी रुपये ले उड़ा। ऊपर कमरे में सो रहे मकान मालिक को सुबह हुई घटना की जानकारी। मिली जानकारी के अनुसार डगली काम्प्लेक्स बीरगांव उरला निवासी नवीन कुमार पंडा 53 वर्ष पिता श्याम सुंदर पंडा ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि प्रार्थी डगली काम्पलेक्स बीरगांव में मैनेजर का काम कार्यरत है। 23-24नवंबर के दरम्यानी रात मै अपने घर मे ऊपर कमरे मे सोया था रात्रि 01/00 बजे तक जाग रहा था मेरी मोटर सायकल क्रमांक सीजी 04एमबी 2006 को नीचे कमरे अंदर खड़ी किया था दरवाजा अंदर से बंद था रात्रि 3/00 बजे करीबन सोकर उठा पानी पीने के लिए नीचे कमरा में आया तो देखा घर का दरवाजा खुला हुआ था मोटर सायकल नही थी तथा शर्ट नीचे गिरा हुआ था शर्ट मे रखे नगदी रकम 5 हजार रूपए भी नही था कोई अज्ञात चोर मेरे कमरे का दरवाजा का कुण्डी तोडकर अंदर प्रवेश कर कोई अज्ञात चोर मेरे मोटर सायकल एवं नगदी रकम 5000रूपए को चोरी कर ले गया हैं। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है