कम्युनिष्टो ने सात सूत्रीय मांगो को लेकर किया धरना प्रदर्शन 00 मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

कम्युनिष्टो ने सात सूत्रीय मांगो को लेकर किया धरना प्रदर्शन मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
उरई।(आरएनएस) शहर के अन्दर गांधी चबूतरा पर माक्र्सवादी की इकाई ने सात सूत्रीय मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भेजा। ज्ञापन मे बताया कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की नव उदारवादी निजीकरण की नीति एवं जनविरोधी नीतियो के खिलाफ प्रदेश व्यापी अभियान के तहत धरना प्रदर्शन किया गया। आवारा पशुओ से फसलो की बर्बादी पर रोक लगाये जाने के लिए सरकार द्वारा ठोस कदम उठाया जाना चाहिए। गरीब भूमिहीनो के लिए आवास की गारंटी की जाये। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत दुकानो को खोलने का समय सीमा निर्धारित की जाये, राशन कार्डो मे नाम काटने, जोडने के गोरख धंधे पर रोक लगाई जाये। संनिर्माण श्रमिको के पंजीजन एवं अनुदान मे लूट खसोट, भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जाये। पथ विक्रेता कानून 2014 के तहत पथ विक्रेताओ को प्रमाण पत्र दिलाये जाये एवं पथ विक्रेता कमेटी मे 40 प्रतिशत उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जाये। दलितो, अल्पसंख्यको पर हो रहे हमलो मे रोक लगे और कानून व्यवस्था दुरस्त की जाये। प्रदेश सरकार मे बिजली कर्मचारियो के पीएफ घोटाला एवं होमगार्ड घाटाले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाये। इस दौरान धरने मे प्रमुख रूप से प्रीतम वर्मा, कमलाकांत वर्मा, चन्द्रशेखर, छन्नू लाल, पवन कुमार, प्रभुदयाल पाल आदि लोग मौजूद रहे।